लारा दत्ता की तरह दिखना चाहती हैं खूबसूरत तो काम आएंगे ये 5 ब्यूटी टिप्स

हाइड्रेटेड रहें –
शरीर से विषाक्त तत्वों को बाहर निकालने के अलावा उसे हाइड्रेटेड रखने के लिए लारा दिन भर खूब पानी पीती हैं। इसके अलावा वह हाइड्रेटिंग फूड्स जैसे- फल, सब्जी और सलाद आदि का सेवन भी करती रहती हैं।
हफ्ते में तीन बार एक्सरासइज –
एक्सरसाइज अच्छी स्किन के लिए बहुत जरूरी है। लारा दत्ता योगा की पुरानी फॉलोवर हैं। योगा आपके शरीर को अंदर से शुद्ध रखता है। कुछ आसन जैसे – सर्वांगासन, मत्स्यासन और कपालभाति स्किन की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं।
स्किन को सांस लेने दें –
लारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो अपलोड करते हुए लिखा कि उन्हें अपने घर में सबसे अच्छी जगह वह लगती है जहां से वह विटामिन डी ले सकती हैं। इस दौरान वह चेहरे पर मेकअप नहीं रखतीं ताकि उनके चेहरे की स्किन ठीक से सांस ले सके।
कम से कम मेकअप रखें –
लारा दत्ता अपने चेहरे पर दो अच्छे क्वालिटी का मेकअप प्रोडक्ट इस्तेमाल करती हैं। इसमें ब्राइट लिप कलर और आईलाइनर शामिल हैं।
प्राकृतिक प्रोडक्ट्स –
लारा हमेशा से स्किन के लिए नेचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। चंदन का लेप और गुलाब जल के अलावा सनबर्न्स, मुहांसों और स्किन इर्रिटेशन से बचने के लिए वह एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करती हैं।
No comments:
Post a Comment